प्रो. दिवाकर विषय विशेषज्ञ नियुक्त

देशभर की समितियों में सक्रिय सागर के प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश में मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तरप्रदेश में विषय विशेषज्ञ मनोनीत किया गया है.

 प्रो राजपूत को समाजशास्त्र विषय की बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य के रूप में आगामी दो शैक्षणिक सत्र के लिए विषय विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है. 

प्रोफेसर राजपूत वर्तमान में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न समितियों के सदस्य हैं.

प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत इस तरह की उपलब्धियों को कुछ नया सीखने और कुछ अच्छा करने के लिए एक सार्थक आधार मानते हैं. प्रोफेसर राजपूत के अनुसार प्रत्येक दायित्व एक नया अवसर लेकर आता है कि हम अपने जीवन की उन राहों पर कुछ नया अध्याय जोड़ सकें जो सार्थक भी हो और प्रेरक भी. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से जुड़ना एक सौभाग्य की बात है.