राजनीति और समाज सेवा की “अमिट छाप” को अंतिम सलाम

“सागर की राजनीति और समाज सेवा में हमेशा याद रखे जाएंगे नंदलाल चौधरी”

पूर्व सांसद और विधायक नंदलाल चौधरी का कल निधन हो गया। उनके परिवार, कांग्रेस नेताओं, प्रशासन और समाज ने अंतिम यात्रा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।।

संबंधित नेता और उनके विचार :

◾️जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव

◾️भूपेंद्र सिंह मुहासा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस सागर (ग्रामीण)

◾️पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी

◾️पूर्व विधायक सुनील जैन

◾️डॉ. आनंद अहिरवार

◾️डाॅ अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता

◾️आशीष ज्योतिषी, कांग्रेस प्रवक्ता

पूर्व सांसद, विधायक नन्दलाल चौधरी का कल दुःखद निधन हो गया, आज रविवार के दिन उनकी अंतिम यात्रा निज निवास अमरदास कॉलोनी, ग्राम भैंसा से आरम्भ होकर, भगवानगंज पहुंची जहाँ अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष आसपास के वार्ड के निवासियों ने अंतिम दर्शन किये। तत्पश्चात अंतिम यात्रा गौरमूर्ति स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष पहुंची जहाँ जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय महेश जाटव एवं भूपेंद्र सिंह मुहासा के नेतृत्व में कांग्रेस ध्वज उनके शरीर पर अर्पित किया गया।

सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने सेवादल के साथियों के साथ गॉड ऑफ़ ऑनर दिया, नन्दलाल चौधरी अमर रहे के नारे लगाए गए।

अंतिम यात्रा नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंची जहाँ जिला प्रशासन की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर पूर्व सांसद को श्रद्धांजली अर्पित की गईं।

अंतिम संस्कार में मुखाअग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र राकेश चौधरी ने दी।

मुक्तिधाम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिगार ने फोन पर उनके पुत्र को सांत्वना प्रकट की।

मुक्ति धाम में श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई जिसमे जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा ने कहा कि श्री नंदलाल जी चौधरी ने एक सामान्य परिवार से निकलकर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना नाम पूरी ईमानदारी से स्थापित किया।

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि भगवानगंज में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना उनके प्रयासों से की गईं. अनुसूचित जाति वर्ग और पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा के लिए कार्य किया।

पूर्व सांसद डाॅ आनंद अहिरवार ने कहा कि मैंने अपने जीवन में राजनीति का पाठ बाबूजी से सीखा।

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्होंने खुरई से विधायक और देश की सर्वोच्च संस्था लोकसभा में सागर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। वे निर्विवाद व्यक्ति रहे.

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे मृदुभाषी स्वभाव उनके व्यक्तित्व की शान था।

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि उनकी सौम्यता और सरलता को लोग हमेशा याद रखेंगे। मेरे पितामह स्व. पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी के वे राजनैतिक शिष्य रहे हैं.

जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष डाॅ अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि नन्दलाल जी जिलाधिवक्ता संघ सें आजीवन जुड़े रहे।