माँ की याद में हरियाली: मंत्री ने लगाया वृक्ष

राहतगढ़ में ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वृक्षारोपण करते हुए। यह पौधा माँ की याद और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है।

मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत कल्याणपुर में ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की।

इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन या अपने पूर्वजों की स्मृति में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है, ताकि पर्यावरण को हरा-भरा रखा जा सके। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि मां के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का भी एक अनूठा प्रयास है।

इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंत्री श्री राजपूत ने सभी से अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें।