जैन शास्त्र संरक्षण संगोष्ठी

जैन शास्त्रों के संरक्षण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी..आगामी पीढ़ी को धरोहर से जोड़ने का संकल्प

दिगंबर जैन अयोध्या तीर्थ क्षेत्र कमेटी बड़ी मूर्ति और तीर्थंकर ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के सहयोग से जैन शास्त्रों का संरक्षण और प्रबंधन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई।

इसमें सागर ,विदिशा,जयपुर ,लक्ष्मणगढ़, वाराणसी, लखनऊ, जबलपुर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । और साथ ही जैन मंदिरों में उपलब्ध शास्त्रों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया ताकि आगामी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर से रुबरु कराया जा सके । इस अवसर पर रक्तवीर समीर जैन को बुंदेलखंड क्षेत्र में जैन शास्त्रों के संरक्षण में उल्लेखनीय भूमिका और अनेक बार रक्तदान करने पर कार्यक्रम संयोजक बीएचयू में डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ संजीव सराफ,ऋषभदेव जैन विद्वत महासंघ के महामंत्री विजय कुमार जैन और अयोध्या क्षेत्र के मंत्री डॉ जीवनप्रकाश जी ने सम्मान किया ।


इस प्रतिनिधि मंडल में रक्तवीर समीर जैन, डॉ अजित जैन , सुमति प्रकाश जैन , सुनील जैन मालथोन , इस कार्यक्रम की सह संयोजक पचमढ़ी से लाइब्रेरियन दीपाली जैन , जयपुर से डॉ दर्शाना जैन, सुमन जैन ,विदिशा से डॉ सुनील जैन,रागिनी जैन,जबलपुर से प्रतिभा जैन, वीणा जैन,सीमा जैन , वाराणसी से अमित जैन, लक्ष्मणगढ़ से अक्षय जैन ,प्राची जैन ,लखनऊ से विदुषी जैन , नीलेश जैन,आलोक जैन ,साक्षी जैन ,सुरभि जैन ,और महिमा जैन सहित अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।