सेवा पखवाड़ा के तहत जैसीनगर में समाजसेवा का अनोखा उदाहरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत जैसीनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री ने देश को हर कड़ी में अग्रणी बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को सेवा समर्पण और लोक कल्याण की दिशा में आगे बढ़ाया है।
उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्व से सीख लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है बल्कि युवा पीढ़ी को भी समाज के प्रति उत्तरदायित्व का बोध होता है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने रक्तदान को सर्वोत्तम दान बताते हुए कहा कि यह अभियान मोदी जी के जन्मदिन को सार्थक बनाने के साथ-साथ सेवा पखवाड़े की भावना को भी मजबूत करता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का निस्वार्थ सेवा भाव हम सबके लिए प्रेरणा है।
सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरे ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी की तरह है इससे सैकड़ो लोगों की जान बचाई जा सकतीहै। शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया है उसे जिला अस्पताल में रक्त आपूर्ति होगी जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जाएगा।
















