जनता को मिली सेहत की सौगात

सागर को मिली आयुष विंग अस्पताल की सौगात -स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय शुरू-

सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सागरवासियों को बड़ा तोहफ़ा मिला। नगर में शासकीय आयुष विंग अस्पताल का लोकार्पण गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर सांसद डॉ. वानखेड़े ने कहा कि “आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थापना से आमजन को किफायती और प्रभावी उपचार मिलेगा”।

वहीं, विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने घोषणा की कि जल्द ही सागर को कैंसर हॉस्पिटल, हृदय रोग की एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी जैसी आधुनिक सर्जरी सुविधाएँ और सुपर स्पेशलिटी यूनिट की सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा— “अब सागर केवल निर्माण कार्यों और अधोसंरचना के लिए ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी महानगर के रूप में पहचाना जाएगा।”

कार्यक्रम के दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 550 मरीजों का परीक्षण कर औषधियाँ दी गईं। साथ ही स्वर्ण प्राशन संस्कार के अंतर्गत 200 बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली औषधि पिलाई गई।

इस मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, आयुष विभाग के अधिकारी और शहरवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. पारुल सारस्वत ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सोनल शाह ने किया।