सेवा पखवाड़ा 2025: सागर में रक्तदान शिविर के साथ पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया

135 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किए। समाज सेवा और स्वास्थ्य का संगम

(सागर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा 2025 का आयोजन सागर जिले में रक्तदान शिविर के साथ हुआ।

धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल, महापौर संगीता तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

भाजपा कार्यालय के स्व. राजा दुबे सभागार में अतिथियों ने केक काटकर और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।

रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के नेतृत्व में 135 पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और डिजिटल तकनीक से प्रमाण पत्र प्राप्त किए। रक्तदान से पहले सभी रक्तदाताओं का वजन, ब्लड प्रेशर और अन्य आवश्यक जांच की गई। वातानुकूलित परिसर में 10 वेड की व्यवस्था और रक्तदाताओं के लिए मौसम अनुसार पेय और खाद्य पदार्थ की सुविधा भी दी गई।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि भाजपा कार्यालय को गुब्बारों और जन्मदिन की थीम के अनुसार सजाया गया, और महिला मोर्चा की बहनों द्वारा रंगोली सजाई गई।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी रक्त दाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।