उर्वरक माफिया पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन

➡ रहली में देर रात छापा, 350 बोरी खाद और वाहन जब्त

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर रहली तहसील के ग्राम खमरिया में संयुक्त दल ने बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार रहली, कृषि विभाग व पुलिस की टीम ने छापा मारकर इफको कंपनी का 50 बोरी डीएपी उर्वरक और 300 बोरी जिप्सम ग्रेन्युल्स जब्त किया।

👉 आरोपी पंकज दुबे, सोमवती तिवारी और मेसर्स पी.के. ट्रेडर्स (शामली, यूपी) के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत एफआईआर दर्ज।

👉 देर रात 10:45 से लेकर 11:45 बजे तक चली कार्रवाई ने इलाके में सनसनी फैला दी।

➡ बीना में एक और छापा, 250 बोरी डीएपी जब्त – दुकान व मकान सील

16 सितंबर 2025 को एसडीएम बीना विजय डहेरिया और उर्वरक निरीक्षक दीपेश मोघे की टीम ने भानगढ़ में बड़ी कार्रवाई की।

👉 विद्यासागर हार्डवेयर की दुकान और खिमलासा रोड पर बने अवैध मकान से लगभग 250 बोरी डीएपी बरामद।

👉 जांच में सामने आया कि अवैध मकान अनिल जैन उर्फ पप्पू सेठ ने किराए पर लेकर अवैध उर्वरक भंडारण किया था।

👉 वहीं, केनरा बैंक के सामने सुरेंद्र जैन के शटर में भी उर्वरक भरा मिला।

👉 सभी स्थानों को सील कर एफआईआर दर्ज, मौके पर सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गए।

🔥 दोनों जगह की कार्रवाई ने उर्वरक माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। कलेक्टर के सख्त तेवर साफ़ कर रहे हैं कि अब सागर ज़िले में काला बाज़ारी बर्दाश्त नहीं होगी।