नगर निगम जलप्रदाय शाखा द्वारा जानकारी दी गई है कि 07 सितंबर दिन रविवार को राजघाट जल आवर्धन परियोजना को विद्युत आपूर्ति करने वाले 132 केवीए उपकेंद्र का विद्युत मंडल द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मरम्मत कार्य किए जाने के कारण राजघाट पर सुबह विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, जिस कारण 07 सितंबर दिन रविवार को सुबह की पाली की सप्लाई ही हो पायेगी, 07 सितंबर की शाम को टंकियों से होने वाली सप्लाई पूरे शहर में प्रभावित रहेगी इसलिए 07 सितंबर को सुबह की पाली की जलसप्लाई होने के पश्चात जिन स्थानों पर पेयजल सप्लाई नहीं हो पाएगी उन स्थानों पर 08 सितंबर दिन सोमवार को पेयजल सप्लाई की जाएगी।
















