आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज को आवारा कुत्ते ने काट लिया । उन्होंने कलेक्टर जिला सागर को पत्र लिखकर मकरोनिया सीएमओ, नगर निगम आयुक्त, और डॉग लवर्स पर कार्यवाही की मांग की है ।
आप नेता लक्ष्मीकांत राज ने बताया कि मैं कल मकरोनिया के दीनदयाल नगर कॉलोनी गणेश पार्क के पास गया हुआ था तभी वहां पर आवारा कुत्ते द्वारा मुझे पैर में काट लिया मुझे कुत्ते के दो दांत लगे हुए हैं।
सागर जिले में लगातार आवारा कुत्तों की आबादी बढ़ती जा रही है सागर शहर के प्रत्येक वार्ड में सैकड़ों कुत्तों के झुंड देखे जा रहे हैं जो अब बच्चों और बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं।
देखा जाए तो सागर नगर निगम के अलावा मकरोनिया नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही जिसके फलस्वरूप आज आवारा कुत्तों की आबादी बढ़ती जा रही हैंl
सुनने में आया है कि कुछ पशु प्रेमियों द्वारा मकरोनिया नगर पालिका के अभियान का विरोध किया था जिसकी वजह से कार्यवाही नहीं हो सकी है। नगर पालिका को उन डॉग लवर्स पर कार्यवाही करनी चाहिए ।











