सागर : कांग्रेस ने निकाली वोट अधिकार यात्रा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला शहर कांग्रेस ने अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में “वोट अधिकार यात्रा “का आयोजन किया गया । समस्त कांग्रेस जन होटल जीवन रेन बसेरा के सामने,चौराहे पर एकत्र हुये वहां से सभी “वोट चोर गद्दी छोड़ “के नारे लगाते कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा कर पहुंचे।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

ज्ञापन का वाचन युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने किया, साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम जिले में हुये कायराना हमले के विरोध में पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसका वाचन पार्षद रिचा सिंह ने किया।

इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि निर्वाचन आयोग जिस तरह से स्वतंत्र संस्था होने के बाद भी भाजपा के लिये कार्य कर रहा है यह निंदनीय है हम वोट अधिकार यात्रा को चरणबद्ध चला कर वार्ड स्तर पर और बूथ स्तर पर चलाकर आमजनता के बीच ले जायेंगे।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि राहुल गांधी जी की वोट अधिकार यात्रा बड़ी ऐतिहासिक रही,आम जनता जाग चुकी है,भाजपा और चुनाव आयोग की सांठ गांठ भारत की जनता के सामने उजागर हो चुकी है।

पूर्व प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है फिर भी भाजपा हिंसा से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की आवाज दबाना चाहती है। भाजपा भूल गयी कि कांग्रेसियों की आवाज दबाना ब्रिटिश काल में भी संभव नहीं हुआ है।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि भाजपा देश में तानाशाही शासन स्थापित करना चाहती है, चुनाव आयोग के माध्यम से वोटर लिस्ट में हेरा फेरी कराती है देश में चुनावी निष्पक्षता समाप्त हो रहीं है, इसके विरुद्ध कांग्रेस ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व मे विगुल फूंक दिया है ।


 पदयात्रा में विशेष रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मोहासा,पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी,त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे,,जगदीश यादव, चक्रेश सिंघई,राकेश राय, प्रदीप गुप्ता,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,शैलेन्द्र तोमर,जतिन चौकसे,पार्षद गण ताहिर खान,निलोफर चमन अंसारी,रोशनी वसीम खान,शशि जाटव,शिवशंकर यादव,सीमा कमल चौधरी,शरद पुरोहित,ओमप्रकाश पाशू,सुल्तान कुरैशी,संजय मोंटी यादव,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी,सागर साहू, नीलेश अहिरवार,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा,जमना सोनी,आनंद हेला,प्रशांत समैया,प्रदीप पांडे,राहुल खरे,दीपक राजोरिया अक्षय कोठारी,पकंज सिंघई,धर्मेंद्र चौधरी,वीरेंद्र राजे,रेखा सोनी, किरण लता सोनी,रेखा अहिरवार,गीता पटेल,हरिशचंद सोनवार,अर्चना कन्नोजिया,अजय अहिरवार,रजिया खान,गोपाल प्रजापति, अभिलाष जैन,अशोक नागवानी,जाहिद ठेकेदार,गजेन्द्र ठाकुर, अरविंद ठाकुर,निखिल जैन,भैयन पटेल,श्रीदास रैकवार,कल्लू पटेल,दामोदर कोरी,पवन जाटव,अनिल दक्ष,सुनीता मौर्या,देशराज यादव,अजय सिंह राजपुत,अकरम खान,लल्ला यादव,नासिर खान आदि सहभागी रहे।