ग्वालियर सांसद का सागर आगमन

लोकसभा सीट ग्वालियर से निर्वाचित सांसद भारतसिंह कुशवाहा के प्रथम सागर नगर आगमन पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल के नेतृत्व में कुशवाहा समाजजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।

सांसद भारत सिंह कुशवाहा के सागर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही राहतगढ़ के ग्राम ऐरन में ऑर्गेनिक कुशवाहा रेस्टोरेंट के संचालक अशोक कुशवाहा एवं ग्राम पंचायत डाबरी के सरपंच रमेश कुशवाहा,राहतगढ़ चौराहे पर कुशवाहा ढाबा पर मदन कुशवाहा एवं ग्राम चंद्रपुर के सरपंच वीरेंद्र पटेल जनपद सदस्य हनुमत कुशवाहा सोहन कुशवाहा, राहतगढ़ कुशवाहा समाज समिति के अध्यक्ष दरयाव कुशवाहा चंदन पटेल, ग्राम बेरखेरी में शोभाराम पटेल जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती उषा प्रमोद पटेल शंकर पटेल हडा रूपलाल पटेल जैसीनगर, ग्राम सिहोरा में श्याम कुशवाहा डॉक्टर लल्लाराम पटेल शंभूदयाल पटेल पढ़रई शिवम कुशवाहा भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकमान्य लोधी, ग्राम बमोरी में विद्युत ठेकेदार मोहन कुशवाहा बदौना सरपंच कमलेश कुशवाहा धर्मेंद्र कुशवाहा, कमलेश पटेल, जगदीश पटेल सोमला,भगवानगंज में केशव प्रसाद पटेल एड वीरसिंह कुशवाहा प्रमोद पटेल रूपचंद पटेल लंबरदार,मकरोनिया में एडवोकेट अर्जुन पटेल शिवस्थली कॉलोनी के अध्यक्ष इंजी प्रमोद पटेल राजकुमार बाथरे, पैराडाइज होटल में डॉक्टर लखन पटेल, शिवदीन पटेल डॉक्टर ओंकार पटेल डॉक्टर भरत पटेल एडवोकेट माधव प्रसाद पटेल ने समाज जनों के साथ मध्य प्रदेश के कुशवाहा समाज के इकलौते सांसद भारत सिंह कुशवाहा का आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात शाहगढ़ में आयोजित लवकुश जयंती में शामिल होने के पूर्व बंडा नगर में देवेंद्र पटेल एवं एडवोकेट कुंज बिहारी पटेल ओम पटेल ने जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात शाहगढ में आयोजित कुशवाहा समाज के आराध्य देव लवकुश जन्मोत्सव में सांसद भरत सिंह कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

उन्होंने लव कुश भगवान का पूजन अर्चन कर कुशवाहा समाज जनों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए समाज को शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने पर जोर दिया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद राहुल सिंह ने समाज की मांग पर 25 लाख रुपए की राशि एवं क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने प्रत्येक वर्ष 5 -5 लाख रुपए की राशि कुशवाहा समाज को प्रदान किए जाने की घोषणा की ।

समारोह में कुश कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को शिक्षा में एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग किया जाने की घोषणा की ।

समझ में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं ललितपुर विधायक रामरतन सिह कुशवाहा जी की प्रतिनिधि श्रीमती शकुंतला कुशवाहा जी, पूर्व विधायक तरवरसिंह लोधी, अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट अर्जुन पटेल ने भी संबोधित किया । समारोह में कुशवाहा क्षत्रिय समाज समिति के संभागीय अध्यक्ष वीरसिंह कुशवाहा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जाहर सिंह, जनपद अध्यक्ष मनीष यादव लोकेंद्र सिंह लंबरदार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुशवाहा, कुशवाहा समाज संगठन जिला सागर के अध्यक्ष एड. के सी पटेल, कुशवाहा महापंचायत के जिला अध्यक्ष जयराम पटेल, महासभा के टीकमगढ़ जिले के अध्यक्ष हरप्रसाद कुशवाहा, युवा अध्यक्ष आनंद कुशवाहा, सचिव केशव प्रसाद पटेल,युवा प्रदेश मंत्री आलोक प्रताप कुशवाहा खुरई, महिला महासभा की प्रदेश मंत्री श्रीमती शांतिबाई कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा, श्रीमती कोमल पटेल, संभागीय संयोजक राजू लंबरदार, जिला उपाध्यक्ष शिवदीन पटेल, एडवोकेट माधव प्रसाद पटेल,डॉ ओंकार पटेल, शिवराज पटेल,युवा महासभा के जिला अध्यक्ष खूबसिह पटेल खिमलासा, नौनीतराम पटेल, नंदराम पटेल बीना, महेश पटेल, वीरेंद्र पटेल, बृजेश पटेल आदि सम्मिलित हुए ।

आयोजक कुशवाहा जन जागृति समिति के संरक्षक हरिराम कुशवाहा आचार्य ने सफल मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों का अभिवादन किया । समिति के संरक्षक वृंदावन पटेल अध्यक्ष बेनी प्रसाद पटेल, सचिव तुलसीराम कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मनोज पटेल ने पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों का पुष्पमाला शाल श्रीफल प्रदान करते हुए स्वागत एवं सम्मान किया ।

कार्यक्रम का समापन भोजन एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया ।