विधायक ने लगाई फटकार

विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शनिवार को बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BDC) के अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ सीएम राइज (सांदीपनि) महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने विद्यालय भवन की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलाई माह तक एकेडमिक बिल्डिंग पूर्ण कर फर्नीचर लगाने के निर्देश दिए गए थे, ताकि इस शैक्षणिक सत्र से विद्यालय प्रारंभ हो सके और निर्धारित क्षमता के अनुसार बच्चियों को प्रवेश मिल सके। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही एवं कार्य में धीमी गति के कारण अब इसमें और विलंब हो रहा है।

विधायक जैन ने परिसर में ग्रीन बेल्ट/ग्रीन एरिया का विकास न होने पर कड़ी फटकार लगाई और तत्काल हरित क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं की सुविधा हेतु इंडोर एवं आउटडोर एक्टिविटी ज़ोन एक साथ विकसित करने, मल्टीपरपज हॉल, डाइनिंग एरिया और आउटडोर डेवलपमेंट कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने पर जोर दिया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालय निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूर्ण होना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विनय दुबे, बीडीसी के डीजीएम योगेंद्र चौहान, विनय मिश्रा, विद्यालय का स्टाफ, ठेकेदार एवं उनके कर्मचारी उपस्थित रहे।