जिला कांग्रेस सागर ग्रामीण के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेन्द्र मुहासा अपनी पारी की शुरुआत पिछडा वर्ग को 27% आरक्षण की मांग के ज्ञापन से श्रीगणेश करेंगे।अपनी पहली बैठक बंडा विधानसभा के ब्लॉक कांग्रेस बंडा मंगल धाम हाल में दिनांक 29 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार दोपहर 12:00 बैठक लेंगे तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग को 27%आरक्षण दिए जाने हेतु राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपेंगे।
प्रवक्ता रवि सोनी ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की मंशानुरूप प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आदेशानुसार बहुसंख्य वर्ग को उसके हक अधिकार दिलाने कांग्रेस संकल्पित है उसी दिशा मे जिला कांग्रेस अग्रसर है।
प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण सोनकिया ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता समस्त प्रकोष्ठ, विंग यूथ कांग्रेस एनएसयुआई महिला कांग्रेस सेवादल और समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बैठक में साथियों सहित उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाए कांग्रेस के हाथ मजबूत करे।
















