आरक्षण को लेकर कांग्रेस हुई मुखर

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में आज महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर सागर को सौंपा गया। 

     जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल पिछड़ा वर्ग के खिलाफ लगाई गई अधिसूचना को वापस ले,यदि ऐसा किया जाता है,तो 90% समस्या स्वतः समाप्त हो जाएगी और ओबीसी वर्ग को उसका विधिसम्मत लाभ मिल सकेगा।

ज्ञापन के बिंदु निम्नानुसार हैं –

1. दिनांक 08 मार्च 2019 को राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया गया।

2. इस अध्यादेश को एक छात्रा द्वारा न्यायालय में चुनौती दी गई। परिणामस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा केवल सीमित अंतरिम आदेश दिया गया।

3. तत्पश्चात 14 अगस्त 2019 को विधानसभा में संशोधन अधिनियम पारित कर अधिसूचित किया गया। आज तक इस अधिनियम पर न तो उच्च न्यायालय और न ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोई स्थगन आदेश पारित किया गया है। अतः यह कानून राज्य में शिक्षा एवं रोजगार दोनों क्षेत्रों में प्रभावी है।

4. वर्तमान में लगभग 70 याचिकाएँ सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं। इनमें से अधिकांश याचिकाएँ ओबीसी वर्ग द्वारा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दायर की गई हैं।

5. परंतु राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना स्वयं कानून के विपरीत है, जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है।

ज्ञापन का वाचन पूर्व जिलाध्यक्ष शहर जगदीश यादव ने किया तथा आभार कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने व्यक्त किया।


इस अवसर पर जिला ग्रामीण अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुहासा, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, आनंद अहिरवार, अमित रामजी दुबे, आनंद हेला, गुरमीत सिंह इल्ले, पिछड़ा वर्ग नेता रमाकांत यादव, जितेंद्र रोहण,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, विजय साहू,पार्षद शिवशंकर यादव, हीरालाल चौधरी, रामकुमार पचौरी, सुरेंद्र चौबे, अभिषेक गौर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिघई, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, शैलेंद्र तोमर, एडवोकेट बी.डी, पटेल, रवि सोनी, जतिन चौकसे, वसीम खान,मोंटू यादव, प्रमिला सिंह, पार्षद रिचा सिंह,रौशनी वसीम खान, ताहिर भाई, जितेंद्र चौधरी, गंगाराम अहिरवार,भैयन पटेल, धर्मेंद्र चौधरी, प्रदीप पांडे, बाबू मछंदर, ब्लॉक अध्यक्ष गण योगराज कोरी, समीर खान,फिरदोस कुरैशी,धन सिंह अहिरवार, जाहिद ठेकेदार, लीलाधर सूर्यवंशी,हरिश्चंद्र सोनवार, हेमराज रजक, शरद पुरोहित, टीकाराम दीवान,धर्मेंद्र तोमर, रोहित मांडले,नीलेश अहिरवार,वीरेंद्र राजे,सागर साहू, चक्रेश रोहित, गणेश पटेल, निखिल जैन, सुनील ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, अजय ठाकुर, प्रभात जैन,पवन पटेल,बृजेंद्र नगरिया कुंदन जाट,अशरफ खान, मनोज पवार, कुंजी लाडिया,पुष्पेंद्र सैनी,रजिया खान, सुरेश पंजवानी,किरण सोनी, गीता कुशवाहा,अक्षत कोठारी, महेश अहिरवार, निखिल चौकसे,प्रणव राजपूत, दीपक कुर्मी, दिनेश रावत,शेरखान, दुलीचंद सकवार,जयदीप तिवारी,अक्कू पठान, सुनील पावा, धीरज वाल्मीकि, रामबाबू कुर्मी,नीरज, पीयूष अवस्थी, अंकुर यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।