जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष की पहली बैठक

गणेश चतुर्थी पर जिला शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गाँधी भवन में भगवान श्री गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्षद दल, मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण, एवं वरिष्ठ नेताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गईं।

बैठक में शहर की जनसमस्याओं को लेकर पार्षद दल के सुझाव लिए गए। साथ ही 28 अगस्त को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिए जाने की बात की गई, जिला अध्यक्ष जाटव ने मोर्चा संगठन अध्यक्षों से आगामी एक माह की कार्य योजना कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा करने को कहा।

   आगामी 1 सितंबर को “वोट अधिकार यात्रा” वोट चोर गद्दी छोड़ मुद्दे के समर्थन में निकाली जाएगी। अध्यक्ष महेश जाटव ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस में महिलाओं के विशेष सम्मान का ध्यान हमेशा रखा जाएगा। उन्होंने कांग्रेसियों से पूरे अनुशासनात्मक तरीके से कार्य करने की अपील की है।


बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, अमित रामजी दुबे, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, पप्पू गुप्ता, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, पार्षद ताहिर खान, शिव शंकर गुड्डू यादव, सुलेखा राकेश राय, शशि जाटव, रिचा सिंह, रोशनी वसीम खान, नीलोफर चमन अंसारी, दीनदयाल तिवारी, पूर्व पार्षद भैय्यन पटेल, समीर खान, योगराज कोरी, आंनद हैला, जितेंद्र चौधरी, सागर साहू, नीलेश अहिरवार, अक्षत कोठारी, सुरेश पंजवानी, विनोद रैकवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।