एम्बुलेंस उठाकर ले गई थी बैग

ग्वालियर से सागर आकर एसबीआई गोपालगंज शाखा में कार्यरत दीपराज का बैग सिटी बस स्टैंड से घर जाते समय रास्ते में ऑटो से गिर गया। बैग के गिरने की जानकारी उन्हें तत्काल नहीं हुई। जब दीपराज को बैग गुम होने का पता चला तो वे तत्काल गोपालगंज थाना पहुंचे और मदद मांगी।

गोपालगंज थाना स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए रास्ते में लगे प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में बैग गिरते हुए तो दिखाई दिया, लेकिन उसे कौन उठा ले गया इसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद गोपालगंज पुलिस दीपराज को लेकर स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम पहुंची, जहां पर आई टी एम एस एक्सपर्ट राहुल सिंह राजपूत ने अपनी विशेष दक्षता और तत्परता का परिचय दिया।

राहुल सिंह राजपूत ने फुटेज को गहनता से देखा, जिसमें एक एंबुलेंस बैग को उठाकर ले जाती हुई दिखाई दी। उन्होंने सूझबूझ से एंबुलेंस को ट्रैक करना शुरू किया और शहर के विभिन्न स्थानों को ट्रैक करना शुरू किया – गोपाल गंज, जिला पंचायत, यूडीटी कैमरा समेत चार-पांच लोकेशन पर लगातार फुटेज देखकर वाहन की पहचान की। वाहन का नंबर ट्रेस करने के बाद 108 एंबुलेंस ऑफिस से उसका पता निकाला गया। तत्पश्चात ड्राइवर से संपर्क कर बैग बरामद कराया गया और सुरक्षित रूप से दीपराज को सौंपा गया।

बैग में मौजूद कई जरूरी दस्तावेज और सामान सुरक्षित मिलने पर दीपराज ने राहत की सांस ली और विशेष रूप से ITMS एक्सपर्ट राहुल सिंह राजपूत तथा गोपालगंज थाना पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर यह साबित किया कि सागर स्मार्ट सिटी का सीसीटीवी कंट्रोल रूम और सागर पुलिस, जनता की मदद के लिए हमेशा तत्पर है।