विचार समिति ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विचार मोहल्ला विकास योजना से जुड़े परिवारों में 300 स्थानों पर झंडावंदन किया। समिति घर- घर झंडावंदन की थीम पर पिछले सात वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है।
विचार समिति परिसर में समिति सदस्यों ने झंडावंदन किया । स्वदेशी वस्तु भंडार में अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष आशा जैन ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि ◾️आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हम सभी यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे।
◾️हम अपने देश के कारीगरों, किसानों और उद्यमियों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को अपनाकर भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएंगे।
◾️हम यह वचन भी लेते हैं कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे और दूसरों को भी स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
◾️भारत माता की समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए हम सब मिलकर ‘स्वदेशी हमारा गौरव है’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।
समिति अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि ग्राम मनेसिया स्थित विचार संस्कार विद्यालय में भी झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य साक्षी दांगी, शिक्षक खुशबू चढ़ार, रागिनी राय आदि उपस्थित थीं।
स्वदेशी वस्तु भंडार में झंडावंदन के दौरान प्रांतीय सचिव मंजू मगन, संभागीय अध्यक्ष संध्या रांधेलिया, संगठन मंत्री सुनीता अरिहंत, आशा सेठ, नूतन नाहर, सुगंधी जैन, आशा दिलीप, अलका दिवाकर, सरिता, नीतू, सीमा, खुशबू, आत्मज्योति, प्रियंका, अंजू सेठ आदि उपस्थित थीं।
















