महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर सुशील तिवारी, एम आईं सी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेष जैन एवं नागरिकों के साथ गोपालगंज वार्ड में तिरंगा यात्रा निकाली।
महापौर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए गए। तिरंगा यात्रा के दौरान महापौर ने गोपालगंज वार्ड की खांडेकर चौक से काली तिराहा तक तिरंगे झंडे का वितरण कर नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर एवं दुकान एवं कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दें।
उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ किया गया “हर घर तिरंगा अभियान” राष्ट्रभक्ति की लहर बन चुका है और एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
इस अवसर पर राजाराम सैनी, आलोक गौतम, लल्ला दुबे, देवेंद्र साहू, योगेश पन्या, गुड्डन शुक्ला, रजनीश ठाकुर,नदीम खान, सुजीत बाल्मीकि, अंकित विश्वकर्मा,बाटू दुबे,गनेश सेन,सोनिल पाठक,शुभम पहलवान सहित बड़ी संख्या में गोपालगंज, वृंदावन वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
















