संभागीय मुख्यालय सागर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड सागर में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर संदीप जी आर होंगे।
मुख्य समारोह में प्रातः 8ः59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9ः00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, सलामी परेड निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 9ः25 बजे मुख्यमंत्री का प्रदेश के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रातः 9ः55 बजे मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन, प्रातः 10 बजे हर्ष फायर, मार्चपास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक गुब्बारों को उड़ाना, परेड कमाण्डर द्वारा प्लाटून कमाण्डर का मुख्य अतिथि से परिचय तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया जाएगा। प्रातः 10ः10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, प्रातः 10ः30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्रों का वितरण एवं प्रातः 10ः50 बजे आभार प्रदर्शन किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस समारोह मनाने पीटीसी ग्राउंड में, बैठक व्यवस्था, पेयजल, लाइव प्रसारण जैसे अन्य सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।















