भाजपा नगर मण्डल की बैठक आयोजित

भारतीय जनता पार्टी सागर नगर मंडल की बैठक रविवार को संभागीय भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक अंशुल परिहार आई.टी.विभाग जिला संयोजक बाल किशन सोनी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री नितिन सोनी एवं पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अमित बैसाखिया ने कहा की संगठन के निर्देशानुसार मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना है। इस यात्रा में मंडल में निवासरत् पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित हो । सर्वप्रथम स्वयं के निवास व प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाकर शक्ति केंद्र के पदाधिकारी व पार्षद सामूहिक रूप से टोली बनाकर शक्ति केंद्र के प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाए एवं स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाएं। शक्ति केंद्र ध्वजारोहण हेतु स्थान सुनिश्चित करें व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजन हेतु स्थानीय टोली गठित करें।

श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि एवं कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मजयंती पर सभी बूथों पर प्रभावी कार्यक्रम आयोजित हों। सभी कार्यक्रमों के लिए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता कार्यक्रमों को सफल बनाने प्राण प्रण से जुटें।

पूर्व मण्डल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने कहा कि संगठन द्वारा प्रदत्त सभी कार्यक्रमों को संगठन की मंशाअनुरूप लक्ष्य तक पहुंचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता निर्धारित कार्ययोजना अनुसार तैयारियों में जुट जाएँ।

बैठक में अंशुल परिहार एवं बाल किशन सोनी ने जानकारी दी।


बैठक का संचालन मंडल महामंत्री गोपी पंथी एवं आभार नितिन सोनी ने व्यक्त किया। बैठक में अंशुल हर्षे,गोपी चंद पंथी, गुड्डा खटीक, पंकज भट्ट, धर्मेंद्र रजक,शिवा यादव,जुगल प्रजापति,चंचल विश्वकर्मा,नीरज गोलू कोरी, पराग जैन,भारत माते, अमरदीप वाल्मीकि ,राधेश्याम सोनी,अमन चौरसिया,शारदा कोरी,दीपा रैकवार, जय श्री रैकवार,संकल्प जैन, जय सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।