लेखापाल प्रमोद जैन हुए सेवानिवृत्त

लेखापाल पद पर 39 वर्ष सेवाएं देने के बाद सेवा निवृत्त हुए लेखपाल प्रमोद जैन के विदाई समारोह में कर्मचारी भावुक हो गये। इस कार्यकाल के दौरान स्वयं के साथ विभागीय कार्य, विभागीय परिसर और विभागीय परिवार को अपडेट रखना और समर्पित भाव से साथियों का सहयोग मार्गदर्शन करना उनके व्यक्तित्व और स्वभाव में था।   

लेखापाल प्रमोद जैन ने सेवाकाल के दौरान सरल स्वभाव एवं उत्कृष्ट कार्यशैली से स्वयं को विभाग के मजबूत स्तंभ के रूप में स्थापित किया है। जिनकी स्वअनुशासन से परिपूर्ण कार्य के प्रतिसमर्पित कार्यशैली सदैव हम सभी की स्मृति में रहेगी। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंदाकिनी पांडे ने विदाई समारोह में यह बात कही। सेवा निवृत्त समारोह में विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं लेखापाल प्रमोद जैन के स्नेही जन शामिल हुए। समारोह में विभागीय साथियों ने संस्मरण एवं अनुभव साझा कर श्री जैन को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

सभी ने शाल श्रीफल पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ से श्री जैन का स्वागत किया। समारोह उपरांत भावुक ह्रदय से सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रमोद जैन ने कहा कि विभाग के सभी सदस्य मेरे परिवार तुल्य हैं जब भी विभाग को मेरी आवश्यकता होगी में सदैव पूर्ववत सेवा के लिए समर्पित रहूंगा।

विभागीय कार्यवाही उपरांत भावुकता के साथ प्रमोद जैन को विभागीय वाहन से निवास की ओर विदा किया।

प्रमोद जैन,लेखापाल को इनकी सेवा अवधि में चार बार जिला प्रशासन द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु सम्‍मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम का संचालन श्री तोमर सेडमेप द्वारा किया गया ।


कार्यक्रम में ममता जैन कमलेश मगरेद, प्रबंधक एस.आर. राजपूत, महेशपाल , प्रिन्‍स जैन, उमा तेकाम, प्रमोद उपाध्‍याय, गणेश शर्मा, एम.पी.आई.आर.डी.सी.,डी.के. जैन, से.नि.आयकर अधिकारी मनोज जैन,दिलीप जैन,विधायक प्रतिनिधि आशुतोष बजाज,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, अनिमेश जैन उपस्थित रहें।