पतंजलि योग समिति सागर के तत्वाधान में संतकंवरराम वार्ड स्थित झूलेलाल धर्मशाला में विशेष योग शिविर का शुभारंभ वेदमंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस शुभ अवसर पर योगाचार्य भगत सिंह, राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति म.प्र. पूर्व, एवं वरिष्ठ योग शिक्षिका एस. वाजपेई बहिन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
सागर को योगमय बनाने की दिशा में यह शिविर “वॉर्ड एकत्रीकरण में विशेष योग शिविर ” प्रथम चरण में आयोजित किया जा रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से आगामी अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले विशाल इंट्रीग्रेटेड योग शिविर की तैयारी का श्रीगणेश किया गया है, जिसमें पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी डॉ. परमार्थ देव जी महाराज को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रथम सत्र में वरिष्ठ योग शिक्षिका एस. वाजपेई बहिन ने सूक्ष्म व्यायाम, द्रुतगति व्यायाम, योगासन, प्राणायाम और उच्च साधना कराते हुए उनके वैज्ञानिक लाभों की सरल व्याख्या की।
द्वितीय सत्र में योगाचार्य भगत सिंह जी ने “रात्रि की निद्रा को ध्यान में कैसे रूपांतरित करें” इस विषय पर व्यवहारिक अभ्यास कराते हुए कहा “स्वास्थ्य से आगे आनंदमय जीवन चाहिए तो योगी जीवनशैली अपनाना अनिवार्य है।”जैविक आहार आर्युवेद उपचार को शामिल करें।
इस अवसर पर उत्कृष्ट योग शिक्षक प्रमुख योग शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख – श्रद्धा सुंदरानी, काजल सडानी,मन्नत दरयानी, वर्षा नानवानी, रेखा साहू, भारती सचदेवा, दीपा सडानी , कीर्ति बुधवानी तथा शिक्षकों में कैलाश हसानी, विजय छाबड़ा, रवि हसरेजा, रमेश छबलानी का शामिल रहे ।
कार्यक्रम में कैलाश हसानी, विजय छबलानी,माया आहूजा, प्रियंका सुंदरानी, काजल लहरवानी, श्रद्धा फव्वानी, वर्षा हसानी, आशा श्याम नानी, अमोल सचदेव, जगदीश शर्मा, विशाल संगवानी सहित अनेक योग शिक्षक, साधक भाई-बहन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
यह आयोजन सागर को “स्वस्थ, संस्कारित, योगमय” शहर बनाने की ओर एक सशक्त कदम है।
