ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से लगातार 15 दिन से पौधारोपण अभियान जारी है। इसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फलदार पौधे लगाकर लोगों को पौधारोपण करने का संदेश दिया जा रहा है।
चकराघाट के फुटवे पर भीतर बाजार सेवाकेंद्र के भाई-बहनों द्वारा रोजाना पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
इस मौके पर सागर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया दीदी ने कहा कि बारिश के मौसम में सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं, न केवल पौधे लगाएं बल्कि उनकी सुरक्षा का भी संकल्प करें। अपने आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
बीके लक्ष्मी दीदी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सभी लोग अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या विशेष मौके पर भी पौधारोपण करें और सामाजिक संदेश दें। खासकर अपने बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताएं। उन्हें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। घर के अंदर भी गमले लगाकर छोटा गार्डन तैयार कर सकते हैं।
इस मौके पर बृजमोहन केशरवानी, शिवचरण केशरवानी, लालजी राय, सरोज केशरवानी सहित अन्य भाई-बहनें और निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
