नई दिल्ली में आयोजित पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सांसदों की परामर्शदात्री समिति की बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की प्रभावशीलता को बढ़ाने और बीना रिफाइनरी के भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। उनके व्यावहारिक और नीति-निर्माण में सहायक सुझावों की मंत्रालय द्वारा खुलकर सराहना की गई।
सांसद वानखेड़े ने बीना रिफाइनरी से जुड़ा मुद्दा भी उठाया
बैठक में मौजूद मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला सांसद के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि इन बिंदुओं को गंभीरता से विचार में लिया जाएगा और यथासंभव नीति में समावेश करने के प्रयास किए जाएंगे।
