महावीर जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम कल से प्रारंभ

जैन धर्म के 24वें एवम अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य मे कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण मे दो दिवसीय कार्यक्रम आज 09 अप्रैल को अहिंसा वाहन रैली के साथ शुरू होने जा रहा है।

10 अप्रैल को सुबह कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण से मुनिसंघ के सानिध्य में श्री जी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली जायेगी जो लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी।

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से राकेश जैन चच्चाजी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल बुधवार की सुबह 9 अप्रैल को मंदिर में गर्भ कल्याणक क्रियायें, श्रीजी का अभिषेक पूजन शा॔ति धारा और गर्भ कल्याणक पूजा होगी। सुबह नौ बजे जैन मिलन मुख्य शाखा की ओर से अहिंसा वाहन रैली निकाली जायेगी। दोपहर में जन्म की क्रियायें और सायंकाल आरती, भजन और माता के सोलह स्वप्न दिखाए जायेंगे। इसके बाद संजय जैन साजन टीकमगढ़ की टीम चंदन बाला नाटक का मंचन करेंगे।

चैत्र शुक्ल त्रयोदशी पर दूसरे दिन गुरुवार की सुबह कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से निर्यापक श्रमण मुनि श्री योगसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा आकर्षक झांकियों के साथ चल समारोह शुरू होगा जो कीर्ति स्तम्भ, लच्छू चौराहा वर्णी काॅलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड ,विजय टॉकीज, साबूलाल मार्केट के रास्ते तीनबत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली रोड, सराफा बाजार से इतवारा बाज़ार होकर लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी से वापस कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। चल समारोह में भगवान महावीर स्वामी के संदेशों पर केंद्रित आकर्षक झाँकियां शामिल रहेंगी। निर्णायक मंडल द्वारा उत्कृष्ट चयनित झांकियों को महोत्सव समिति प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत करेगी। सायंकाल आरती और पालना झुलाओ होगा।

रात्रि नौ बजे से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आधारित नाटक का मंचन सिद्धार्थ नंदन पाठशाला के द्वारा किया जावेगा।