राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी सागर डॉ.जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में डॉ पारूल सारस्वत एवं डॉ अनुभा जैन द्वारा सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी साइंस कॉलेज मे अश्वगंधा कैंपेन के तहत – अश्वगंधा की खेती, चिकित्सीय उपयोगिता , रोजगार के अवसर के बारे में व्याख्यान दिया गया।
इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में अवगत कराया एवं कॉलेज के विद्यार्थियों मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर संभागीय सह जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर एवं सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल युवराज सिंह दांगी द्वारा पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट वितरण किए गए।
कॉलेज के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा बृहद रूप में अश्वगंधा के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
जिला आयुष चिकित्सालय सागर से अर्पिता दयादान एवं चक्रेश रजक का विशेष सहयोग रहा।

