धरना प्रदर्शन की मांगी अनुमति

राज्य शिक्षा केंद्र के एक आदेश के विरोध में सेवा संगठन मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस उपायुक्त भोपाल को अनुमति के लिए पत्र दिया गया है।

संगठन 6 फरवरी को नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन करेगा यह धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा प्रदेश के 6 बड़े-बड़े संगठनों द्वारा इस प्रदर्शन में भाग लेने की सहमति प्रदान कर दी गई है, साथ ही सभी लोगों ने पुलिस उपायुक्त के पास विभिन्न माध्यमों से आवेदन भी कर दिया है।

लगभग 25000 से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो सकते हैं, इसमें स्कूल संचालक, स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक, अन्य कर्मचारी गण तथा अभिभावक सम्मिलित होंगे ।

स्कूल संचालक शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखने के लिए , पढ़ाने वाले शिक्षक अपने रोजगार के लिए ,अन्य कर्मचारी गण अपनी नौकरी के लिए तथा अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के लिए भोपाल पहुंचेंगे ।

लगभग 500 से अधिक वाहन भी भोपाल आएंगे यह एक अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा संगठन द्वारा रजिस्टर्ड किरायानामा वापस लेने, एफडी समाप्त करने तथा मान्यता शुल्क नहीं लेने के लिए किया जा रहा है यदि मान्यता शुल्क लेना है तो वह ट्रेजरी अर्थात शासकीय कोशालय में जमा किया जाए अभी तक मान्यता शुल्क राज्य शिक्षा केंद्र के व्यक्तिगत खाते में जमा किया जाता है।

यदि उपायुक्त महोदय द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन की अनुमति दी जाती है तो यह संख्या बढ़ भी सकती है । सेवा संगठन प्रदेश के लगभग 18000 विद्यालयों के संरक्षण के लिए संघर्ष करता रहेगा जब तक की एक तानाशाही वाले नियम समाप्त न हो जाए।