सागर : श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 30 जनवरी से

आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक धर्म श्री स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में कथा व्यास पंडित श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

कथा में मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री जैन,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन हैं.

कार्यक्रम में वृहद रूप से तैयारी की गई है जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से संत जन और राजनीतिक तथा अधिकारी वर्ग सम्मिलित होगा.

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 25 से अधिक समितियों में 500 से अधिक नगर के धर्म प्रेमी बंधु सेवा प्रदान करेंगे.

आयोजन में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था को लेकर निर्णय किए गए हैं.

पार्किंग व्यवस्था

◾️चार पहिया (फोर व्हीलर) वाहन की पार्किंग मंगलगिरी तीर्थ क्षेत्र में रखी गई है जिनका प्रवेश मंगलगिरी पहुंच मार्ग से होगा.

◾️दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन की पार्किंग धर्म श्री चौराहा से प्रधानमंत्री आवास आईएचएसडीपी कॉलोनी होते हुए बालाजी मंदिर के पास रखी गई है.

इसके अतिरिक्त धर्म श्री चौराहा से बालाजी मंदिर पहुंच मुख्य मार्ग को नो व्हीकल जोन रखा गया है जिसमें सिर्फ़ पैदल श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है यहां से किसी भी तरह के वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी.