सागर : सनातन का दबदबा

कजलीवाल मैदान पर रिशांक तिवारी संकल्प फाउंडेशन एवं जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सागर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार के दिन दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए.

पहला मुकाबला सागर फुटबॉल एकेडमी एवं सनातन फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सनातन फुटबॉल क्लब ने तीन गोल से जीत हासिल की । सनातन क्लब की ओर से आदित्य विपुल एवं नितेश ने अपनी टीम के लिए शानदार गोल किए पहले मैच के मुख्य अतिथि एलकॉन हाइट्स के डायरेक्टर डॉ राजीव राठौर विशेष अतिथि ट्विंकल सक्सेना रहे । इस मैच के मुख्य निर्णायक सावन खान एवं सहायक निर्णायक कलीम खान एवं विक्की थे ।


दूसरा मुकाबला मून स्टार फुटबॉल क्लब एवं क्रिश्चियन क्लब के मध्य खेला गया युवक खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया खेल के पहले हाफ में क्रिश्चियन क्लब के आदित्य जैन ने शानदार मैदानी गोल करते हुए अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई खेल के दूसरे हाफ में मून स्टार फुटबॉल क्लब आपसी ताल मेल से खेलते हुए क्रिश्चियन क्लब की ओर लगातार हमले करता रहा, क्रिश्चियन क्लब के खिलाड़ी के द्वारा रफ खेल खेलने पर मून स्टार क्लब को एक पेनल्टी मिली जिस पर सद्दाम ने अनुभव का फायदा उठाते हुए शानदार गोल कर मुकाबला को एक-एक की बराबरी पर कर दिया जो की मैच के अंत तक कायम रही । आखिरकार टाई ब्रेकर से मैच का निर्णय निकाला गया जिसमें क्रिश्चियन क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की ।

इस मैच के मुख्य निर्णायक दविंदर सिंह भाटिया सहायक निर्णायक सावन खान एवं विक्की राय रहे । चौथे अंपायर की भूमिका में सत्यम एवं नानू थे ।

मंच संचालन शैलेंद्र तोमर हेमंत गंगा पारी के द्वारा किया गया ।

मैच समाप्त होने के पश्चात जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष रवि तोमर एवं सचिव विशाल तोमर के द्वारा सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया गया ।

इस मैच की मुख्य अतिथि एबीपी संगठन के मंत्री प्रियांशु तिवारी, अभिषेक रजक, नितिन सोनी, सूरज घोसी, सपन ताम्रकार, प्रज्ज्वल भारद्वाज, सोनिल पाठक,अभिषेक साहू, स्वराज उपाध्याय, गोपाल तिवारी ,नीरज करोसिया, संदीप साहू, गोलू महरौलिया, मोहम्मद नासिर मकरानी उपस्थित थे।