ग्रामीण बच्चों के बीच मनाया अपने सुपुत्र का जन्मदिन

उप वनमंडलाधिकारी हेमंत यादव ने अपने सुपुत्र राजवीर यादव का जन्मदिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सर्रा पहुँचकर ग्रामीण बच्चों के बीच मनाया, बच्चों को कपड़े फल और मिठाईयां भी बांटी गईं । महान् दानवीर डाॅ. हरीसिंह गौर की 155वीं जयंती पर उप वनमंडलाधिकारी ने रानी दुर्गावती टाईगर रिजर्व परिक्षेत्र के ग्राम सर्रा में जाकर अपने पुत्र का जन्मदिन मनाया । इन्होंने कहा कि ग्राम में बच्चों के बीच अपने सुपुत्र का जन्मदिन मनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि बच्चे अपनी जमीन और जन्मभूमि से सतत् जुड़े रहें.