व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शिखर कोठिया के नेतृत्व में कलेक्टर एवं एस.पी को बाजारों में यातायात अव्यवस्था सुधारने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु ज्ञापन दिया ।
महासंघ का कहना है कि त्यौहारों के समय यातायात व्यवस्था के कारण सभी व्यापारी बहुत ही परेशान होते हैं एवं उनका व्यवसाय प्रभावित होता है त्यौहारों में ही थोड़ा व्यवसाय चलता है लेकिन यातायात अव्यवस्था से धंधा ठप्प हो जाता है व्यापारी बहुत ही परेशान दुखी रहता है चार पहिया वाहन कार एवं ऑटो रिक्शा को शहर में प्रवेश दिया जाए एवं सड़क के किनारे फुटपाथ पर जो दुकान लगती हैं उन्हें व्यवस्थित किया जाए । कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर शिखरचंद कोठिया अध्यक्ष, व्यापारी महासंघ, संतोष सोनी मारुति, प्रदीप समैया, राकेश बजाज, चंपकभाई जैन, संदीप बहेरिया रामेश्वर अग्रवाल, मुकेश हरयानी, सचिन समैया, अमित निखार, रविंद्र सोनी, मनीष नायक, अजीत सराफ, आकाश जैन, नीरज सोनी, निलेश सिंघाई, अनूप जैन दीपू सोनी, नीरज जैन, मनीष केसरवानी, सुधीर जैन एवं ज्वेलर्स कपड़ा बर्तन हैंडलूम किराना होटल नमकीन हार्डवेयर स्टेशनरी संगठन के अनेकों व्यापारीगण उपस्थित थे।














