अशोक बिहार और ट्रेफिक पार्क में बृहद वृक्षारोपण

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी और विधायक शैलेन्द्र जैन ने वृक्षारोपण किया । महापौर ने अशोक बिहार कॉलोनी स्थित पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और स्थानीय नागरिकों को कॉलोनी में अन्य स्थानों पर रिक्त पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम के सभी पार्षदों एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए प्राण वायु देने का काम करते हैं, तथा हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए हमारे धर्म ग्रंथो में वृक्षों का महत्व बताते हुए उनको पूज्यनीय बताया गया है इसलिए हमारे पूर्वजों ने वृक्षों का महत्व समझते हुए पौधों को लगाया और बड़ा होने तक उनकी देखभाल की ,उसी का नतीजा है कि हमें स्वच्छ वातावरण एवं शुद्ध हवा मिल रही हैं,लेकिन आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प लेना है ताकि वह बड़े होकर हमारी आने वाली पीढ़ी को लाभ दायक हों ।

वहीं वीरांगना रानी झलकारी बाई ट्रैफिक पार्क संजय ड्राइव पर “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में स्मार्ट पार्कों का निर्माण किया गया है परंतु अभी तक इनके मेंटेनेंस हेतु किसी भी समिति का गठन नहीं किया गया है,विगत समय पूर्व विधायक जैन एवं कलेक्टर, एसडीएम ,आयुक्त नगर निगम की उपस्थिति में सागर नगर के बिल्डर्स के साथ बैठक की गई और हर बिल्डर को एक या दो पार्क मेंटेनेंस हेतु सौंपे गए थे परंतु संवाद के अभाव में यह व्यवस्था लागू नहीं हो सकी,विधायक जैन के आग्रह पर वीरांगना रानी झलकारी बाई ट्रैफिक पार्क को रिछारिया बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा गोद लिया गया उसी तारतम्य में आज वृहद पौधारोपण किया गया ।