निगम आयुक्त की सागर तालाब पर पैनी नजर

शनिवार को प्रातः निगम आयुक्त राजकुमार खत्री झील में शेष बची जलकुंभी की सफाई हेतु किये जा रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि झील में शेष बची जलकुंभी को शीघ्र बाहर करने हेतु श्रमिकों और नाव की संख्या बढ़ाई जाए जो झील से जलकुंभी को धकेल कर किनारे पर खड़ी पोकलेन मशीन तक पहुंचा दें जिससे उसे पोकलेन मशीन से डंपर में आसानी से भरा जा सके ।

सागर झील की सफाई हेतु शेष बची जलकुंभी को झील से बाहर निकलवाने और झील किनारे बनवाए गए पाथवे के किनारे किए गए पौधारोपण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियर राघव शर्मा और गुलशन का दस-दस दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं साथ ही हिदायत दी है कि अगर पुनः कार्य में लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को प्रातः निगम आयुक्त राजकुमार खत्री झील में शेष बची जलकुंभी की सफाई हेतु किये जा रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे और इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि झील में शेष बची जलकुंभी को शीघ्र बाहर करने हेतु श्रमिकों और नाव की संख्या बढ़ाई जाए जो झील से जलकुंभी को धकेल कर किनारे पर खड़ी पोकलेन मशीन तक पहुंचा दें जिससे उसे पोकलेन मशीन से डंपर में आसानी से भरा जा सके ।

निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान तीन मढ़िया के पास झील के घाट पर कपड़ा धोते पाए जाने एवं मछली मारने वालों को हिदायत दी कि अगर घाट पर पुनः कपड़ा धोते पाए गए या झील किनारे मछली मारते पाए गए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने झील सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता में लिया है इसलिए वे लगातार झील सौंदर्यीकरण हेतु किए जा रहे कार्य का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और झील को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, इसलिए उनके द्वारा झील में फैली जलकुंभी को प्राथमिकता के आधार पर साफ कराया जा रहा है,जिसकी वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चकराघाट पहुंचकर श्रीराम बैकुंठ धाम परिसर और उससे लगे घाटों की साफ- सफाई, जलकुंभी और कचरा- मलमा उठाने आने जाने के लिए बनाये जा रहे रैंप निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित इंजीनियर को आवश्यक निर्देश दिए।