क्यूँ सुस्त है मकरोनिया नगर पालिका

मकरोनिया नगर पालिका में रखी लाखों रुपए की कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव ना होने के कारण मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय रोहिदास ने मकरोनिया नगर पालिका को पत्र लिखा है ।

पत्र के माध्यम से युवा प्रदेश सचिव ने बताया कि नगर पालिका मकरोनिया के सभी 18 वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव आज दिनांक तक नहीं हुआ है वर्तमान में बारिश के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे हैजा, उल्टी ,दस्त ,डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां क्षेत्र में फैल रही हैं और क्षेत्रवासी इन सभी बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं, जबकि नगर पालिका मकरोनिया में कीटनाशक दवाइयां शोपीस बनकर रखी हुई हैं । युवा प्रदेश सचिव संजय रोहिदास का कहना है कि विगत दिनों नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मैहर में हैजा जैसी गंभीर बीमारी से क्षेत्रवासी पीड़ित हैं रोहिदास ने कहा नगर पालिका मकरोनिया कि यह घोर लापरवाही है कि अभी तक मकरोनिया के किसी भी वार्ड में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव नहीं किया गया। स्वास्थ्य के प्रति यह लापरवाही आमजन के प्रति भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है युवा प्रदेश सचिव ने पत्र के माध्यम से नगर पालिका मकरोनिया के अध्यक्ष और सीएमओ को अवगत कराया है कि जल्द से जल्द नगर पालिका के सभी 18 वार्डों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए, जिससे आम जनता विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सके।