सागर : नालियों का बहाव अवरूद्ध न हो.

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने शनिवार को नगर का भमण कर नगर में जल जमाव न हो इसकी की गई तैयारियों का निरीक्षण करते हुऐ अधिकारी ,कर्मचारियों को निर्देश दिए की नाला- नालियों में पानी का बहाव अनवरत् जारी रहे इसके लिए नाला- नालियों में पॉलिथीन या कचरा की सफाई करते रहें ताकि कहीं पानी का ठहराव न हो और नाला-नालियों का पानी लगातार बहता रहे ।  उन्होंने निरीक्षण के दौरान पुरानी मनोहर टॉकीज के बाजू में नाली का भी निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर नाली के बहाव को रोड क्रॉस करके नाले में जोड़ने के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और निवासियों से आम सहमति बनाकर अवगत कराने को कहा ताकि इस नाली का बहाव दूसरी ओर किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने पुराने देना बैंक के सामने के नाले का भी निरीक्षण किया और उसमें रूकी हुई पॉलिथिन और कचरे को तुरंत निकलवाने के निर्देश दिए ताकि ‌उसका बहाव अवरुद्ध न हो।