सागर : वार्डों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत शहरी स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में नागरिक सहभागिता से विशेष सफाई अभियानों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियां और विभिन्न जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।

             इसी तारतम्य में नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर 12 जुलाई को वार्डों की गलियों और झुग्गी बस्तियों में विशेष नाली सफाई अभियान चलाया गया और वहां के निवासियों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखना, नालियों में कचरा ना फेंकने, घर से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालने के लिए प्रेरित किया गया।