पाम पार्क के रूप में विकसित होगा पार्क

अब शहर की सड़कों के बाजू में खाली पड़ी शासकीय भूमि के साथ साथ पार्कों और श्मशान घाटों में खाली पड़ी भूमि पर नगर निगम हरे-भरे और फलदार पौधे लगायेगा ताकि पौधों के बड़े होने पर वे पर्यावरण के लिए उपयोगी हों और नागरिकों को उनसे छाया मिले। 

वृक्षारोपण के लिए स्थान का निरीक्षण करने प्रातः नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री निगम अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ मंगलगिरी के पास बने अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने पार्क का निरीक्षण करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पाम के पौधे लगवाने के निर्देश दिए ताकि पेड़ सुंदर और छायादार हों, इसके साथ-साथ वह पेड़ ज्यादा जगह भी ना रोकें, और वृक्षारोपण के बाद अधिक पाम के पौधे होने के कारण इस पार्क को पाम पार्क के रूप में भी पहचाना जाए.

इसके पश्चात उन्होंने नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचकर वहां भी वृक्षारोपण हेतु स्थल का निरीक्षण करते हुए फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए, इसी प्रकार विट्ठल नगर के श्मशान घाट का भी उन्होंने निरीक्षण करते हुए इस श्मशान घाट में भी अधिक से अधिक संख्या में छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले लोगों को छाया मिले।