बारिश के साथ कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट

देश के कई राज्यों में जहां कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, वहीं मौसम विभाग अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित असम और मेघालय में 10 और 11 दिसंबर को घने कोहरा का अलर्ट बता रहा है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अंदेशा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को केरल और तमिलनाडु के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.

बारिश, बर्फबारी, घने कोहरे का अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग बता रहा है. उत्तर प्रदेश में दिन के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिससे यहां ठंड बढ़ गई है.

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी में तापमान गिर रहा है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार के दिन गहरा धुंध छाए रहने की संभावना है.

राजस्थान में कड़ाके की ठण्ड

राजस्थान में भी तापमान धराशायी हो रहा है. जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहता आ रहा है. जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुँच गया है.