सम्मानित हुए दीपक राज जैन.

सर्वोदय अहिंसा की पवित्र भावना को लेकर जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ जिनधर्म प्रभावना के माध्यम से विगत चार दशकों से भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में छिंदवाड़ा का गौरव बढ़ाने वाले वरिष्ठ समाज सेवी सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन को उनके अनुकरणीय कार्य हेतु सागर में आयोजित श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट के 50 वें स्वर्ण जयंती महोत्सव पर महाकवि पद्माकर सभा गृह में सागर स्वाध्याय मंडल एवं तारण तरण चैत्यालय द्वारा सम्मानित किया गया.

अखिलेश समैया ने बताया की इस अवसर पर मुंबई से वसंत भाई एम दोशी, कलकत्ता से सुशील बजाज मुन्ना भैय्या, इंदौर से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बडजात्या, भोपाल से ब्रह्मचारी हेमचंद जैन हेम, अशोक जैन, जबलपुर से अशोक जैन, विराग शास्त्री, बांसवाड़ा से महिपाल ज्ञायक, राजकोट से सुनील जैनापुरे, दिल्ली से संजीव जैन, खुरई से श्रीमंत धर्मेंद्र सेठ, सागर से श्रीमंत स्वदेश चंद जैन, युवा समाज सेवी कपिल मलैया सहित पूरे देश भर से पधारे हजारों जैन बंधुओं के साथ सागर ट्रस्ट अध्यक्ष आदित्य जैन नरेंद्र भंडारी , विवेक मोदी एवम् सुनील सराफ ने दीपक राज जैन को उनकी निःस्वार्थ सेवा धर्म प्रभावना के सराहनीय कार्य हेतु शुभकामनाएं दी.