सागर : स्वर्ण जयंती महोत्सव 23 जून को.

अंतराष्ट्रीय जैन संस्था “श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट” के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सागर में पधारेंगे राष्ट्रीय स्तर के पचास से अधिक विद्वान.

बृहद स्तर पर जोर जोर से तैयारियां प्रारंभ.

सागर की संस्थाएं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, मकरोनिया कुंद कुंद कहान दिगंबर जैन ट्रस्ट एव॔ तारण तरण चैत्यालय ट्रस्ट के सामूहिक तत्वधान में एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न होंगे.

कार्यक्रम की पूर्व बेला में तीन दिवसीय श्री रत्नकरण्ड श्रवकाचार महामंडल विधान का आयोजन भी दिनांक २१ जून से २३ जून तक महावीर जिनालय परकोटा में होंगे.

पद्माकर सभागार में मनाया जायेगा स्वर्ण जयंती महोत्सव.

रविवार दिनांक 23 जून को सागर शहर के मोतीनगर चौराहा स्थित पद्माकर सभागार गृह में श्री कुंद कुंद कहान तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट मुंबई के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती महोत्सव वर्ष का आगाज अनेक कार्यक्रमों के साथ समारोहपूर्वक किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्मेन्द्र सेठ खुरई करेंगे. मुख्य अतिथि श्री गुलाब सेठ सुभाष ट्रांसपोर्ट सागर एवम विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र जैन (विधायक), श्रीमंत सेठ अशोक काका, श्री स्वदेश जैन (गुड्डू भैया) रहेंगे.

इस महोत्सव में मुंबई से श्री वसंत भाई दोशी, श्री वीनू भाई जी, बांसवाड़ा से श्री महीपाल जी ज्ञायक, बैंगलोर से श्री चंपालाल जी भंडारी, कोलकाता से श्री मुन्ना भाई, श्री भरत भाई टिंबड़िया, औरंगाबाद से श्री हर्षवर्धन जी, इंदौर से श्री विजय जी बड़जात्या, श्री पदम जी पहाड़िया, भोपाल से श्री अशोक जी सुभाष ट्रांसपोर्ट, ब्र. हेमचंद जी हेम, हिम्मतनगर से श्री रजनीभाई दोशी,जबलपुर से श्री अशोक जैन, कटनी से श्री सुधीर जैन इत्यादिअनेकगणमान्य महानुभाव इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को गौरवान्वित करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकोट से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित श्री सुनील जी जैनापुरे का मंगल सानिध्य प्राप्त होगा. साथ ही रात्रि कालीन कार्यक्रम में भजन सम्राट श्री संजीव जी उस्मानपुर द्वारा आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुति सभागार में होगी. सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन पंडित विराग जी शास्त्री जबलपुर एवम संयोजन पंडित अखिलेश जी शास्त्री सागर, पंडित प्रयंक जी शास्त्री खुरई एवम पंडित अमित जैन अरिहंत तीर्थधाम ज्ञानोदय भोपाल करेंगे.  सुनील सराफ और आदित्य जैन लाल दुकान ने इस कार्यक्रम के संबंध में बताया की इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय समाज एवम आसपास के नगरों से भी साधर्मी बंधु पधारेंगे.