सागर : आयुक्त की महापौर से सौजन्य भेंट.

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम सागर की महापौर संगीता तिवारी और महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी से निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने महापौर निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की, साथ ही सागर शहर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बुधवार को निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने महापौर संगीता तिवारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना , वर्षा पूर्व नालों की सफाई और अधिक वर्षा की स्थिति में निपटने की तैयारियों के साथ ही अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को समय सीमा पूर्ण करने और नए विकास कार्यों पर चर्चा हुई. महापौर संगीता तिवारी ने नगर निगम के कामकाज की गति तेजी से बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार का गठन हुआ है, इसी तरह मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है चुनाव हो चुके हैं, आदर्श चुनाव आचरण संहिता खत्म हो चुकी है, अब सरकार की मंशा के अनुरूप तेज गति से काम करना होगा.

इस मौके पर रिशांक तिवारी और सूर्यांश तिवारी ने निगमायुक्त का स्वागत किया. गौरतलब है कि निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने जब सागर में ज्वाइन किया था तो उसके अगले ही दिन से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी. इसके चलते उनकी महापौर के साथ औपचारिक मुलाकात नहीं हो सकी थी. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही निगमायुक्त खत्री उनसे मिलने महापौर निवास पहुंचे.