मोटर साईकल से सफाई का निरीक्षण.

वार्डों की भीतरी गलियों में भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे इसलिए निगम आयुक्त बाइक पर सवार होकर गलियों की सफाई व्यवस्था का करते हैं निरीक्षण.

आम रास्तों के साथ-साथ वार्डों के भीतरी भागों में भी  सफाई व्यवस्था मजबूत हो, इसलिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा वार्ड की भीतरी गलियों में बाइक पर बैठकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन करने पहुंचते हैं, ऐसा ही मंगलवार को प्रातः जब सफाई व्यवस्था एवं नगर निगम द्वारा किए जा रहे अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करने निगम आयुक्त राजकुमार खत्री निकले तो उन्होंने साबूलाल मार्केट से बाइक पर बैठकर काजी मुहाल होते हुए श्याम भंडार की कुलिया से बड़े बाजार तक पहुंचे, इस दौरान उन्होंने श्याम भंडार की कुलिया में चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्य का अवलोकन किया और संबंधित को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही गलियों की सफाई के साथ-साथ नालियों की भी साथ-साथ सफाई करने के निर्देश दिए ताकि इनमें बहने वाले पानी में रूकावट ना हो. उसके पश्चात उन्होंने लौटकर वसेता वाली कुलिया की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और साबूलाल मार्केट और बसेता वाली गली के बीच बहने वाले नाले की सफाई को देखा जिसमें बड़ी संख्या में डिस्पोजल और अन्य सामग्री फेंक देने के कारण नाले के पानी का बहाव अवरुद्ध ना हो जिसको देखते हुए उसकी सफाई कराने के संबंधित दरोगा को निर्देश दिए.

तत्पश्चात उन्होंने कटरा बाजार में निर्माणाधीन डीडी कंपलेक्स के कार्यों का भी अवलोकन किया और संबंधित निर्माण एजेंसी को शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके पश्चात उन्होंने राहतगढ़ बस के आसपास की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए.