साहिल हाॅण्डा ने तुरंत जमा की राशि

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क जमा करने हेतु नगर निगम द्वारा गुरुवार को लाज, होटल और ऑटोमोबाइल एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें सात दिवस के भीतर बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई है अन्यथा भवन अनुज्ञा निरस्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने चेतावनी दी गई है.

    गुरुवार को इन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी

होटल सागर श्री पुराने बस स्टैंड परिसर, होटल सुखसागर दीनदयाल चौराहा, होटल शहनाई गार्डन, ग्रेविटी बार एंड लाऊज , होटल 100 ब्लू, होटल साई आशीर्वाद, होटल ग्राण्ड पैलेस, होटल गंधर्व को  बकाया राशि 45- 45 हजार रुपए एवं सेंट्रल हीरो भगवानगंज को 1 लाख 78 हजार रुपए की राशि जमा करने हेतु नोटिस दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पतालों को भी कचरा प्रबंधन की राशि जमा करने के नोटिस दिए गए हैं जिनमें मीरा अस्पताल, शुक्ला नर्सिंग होम, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, और जिला चिकित्सालय को भी क्रमशः रू. 2 लाख 67 हजार रू. 2 लाख 67 हजार रुपए की राशि जमा करने के नोटिस दिए गए हैं और नोटिस में दी गई समय सीमा के भीतर राशि जमा न करने पर संबंधित के खिलाफ  कार्रवाई की जावेगी.

साहिल हीरो कंपनी एवं मंगलम होटल द्वारा तुरंत राशि जमा की गई

भगवानगंज वार्ड में स्थित साहिल हीरो कंपनी को बकाया राशि 1 लाख 78 हजार रूपये एवं होटल मंगलम पर रू. 45 हजार की कचरा प्रबंधन की राशि जमा करने का नोटिस लेकर राजस्व अधिकारी ब्रजेश तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे तो उन्होंने तुरंत बकाया राशि जमा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया.