ऑटोमोबाईल शो रूम से लगभग 4लाख रू. बकाया

निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क जमा करने हेतु नगर निगम द्वारा मंगलवार को लाज, होटल और ऑटोमोबाइल एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं जिसमें सात दिवस के भीतर बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई है अन्यथा भवन अनुज्ञा निरस्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने चेतावनी दी गई है.

“इन प्रतिष्ठानों को जारी हुए नोटिस”

होटल ओम पैलेस
होटल कांची रेस्टोरेंट
होटल दीपक
होटल आशीर्वाद
होटल संगम
होटल सागर दीपसन
होटल कृष्ण लॉज
होटल रॉयल गुरुद्वारा के पास
होटल गोल्डन गुरुद्वारा के सामने
बकाया राशि 45- 45 हजार रुपए

ऑटोमोबाईल्स शो रूम
आदिनाथ प्राइवेट मारुति शोरूम एवं मलैया ट्रैक्टर्स को कमश: 1लाख 78हजार रूपये, 1लाख 78 हजार रूपये की राशि जमा करने के नोटिस दिए गए हैं.