⚡️नये बस स्टैंड समय की आवश्यकता थी.

“सुबह से ही निगम आयुक्त पहुंचे स्टैंड की व्यवस्थाओं को देखने”

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री स्टैंड की व्यवस्था को देखने स्टैंड पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं को देखते हुए निर्देश दिए की यात्रियों, वाहन चालकों और परिचालकों के साथ स्टैंड पर आने वाले अन्य नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्टैंड पर पेयजल, सफाई ,शौचालय की सफाई ,विधिवत गाड़ियों के आने जाने के संबंध में अनाउंसमेंट ,प्याऊ, चिकित्सा की व्यवस्था, फायर व्यवस्था, जानकारी हेतु संकेत बोर्ड ,के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें इसके लिए संबंधित व्यवस्थाओं के प्रभारियो को स्वयं मानीटरिग करने के निर्देश दिए और व्यवस्थाओं में कोई कमी होने पर तत्काल उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही साथ हिदायत दी कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर संबंधित प्रभारी और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

आरटीओ कार्यालय के बाजू में शुरू किए गए बस स्टैंड क्रमांक 1 और लहरा नाका के पास बनाए गए बस स्टैंड क्रमांक दो के दूसरे दिन सुबह-सुबह  यात्रियों का एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए आना शुरू हुआ तो स्टैंड चहल-पहल से गुलजार हो गए और बड़ी संख्या मे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पहले से इंतजार में खड़ी यात्री बसें मानो इसी समय का इंतजार कर रही हों तो ऑटो रिक्शा भी यात्रियों को स्टैंड तक लाने ले जाने के कार्य में लगे थे तो कोई यात्री निजी वाहन से स्टैंड पर छोड़ने आया जब इन यात्रियों से नये स्टैंड के प्रारंभ होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने नये स्टैंडों के निर्माण को समय की आवश्यकता, जनता की सुविधा, और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में बहुत बड़ा कदम बताते हुए इन स्टैंड के निर्माण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पुराने स्टैंड की अपेक्षा नये स्टैंड पर आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं जहां व्यवस्थाओं के साथ-साथ यात्री अपने सफ़र पर रवाना हो रहे हैं जो पुराने स्टैंड पर भीड़भाड़ और यातायात के दवाब के कारण अव्यवस्था होने से यात्रियों को भी परेशानी होती थी लेकिन नए स्टैंड पर इस प्रकार की कोई समस्या नहीं है, इस संबंध में “शास्त्री वार्ड से अंशुल जैन” अपने परिवार के साथ जबलपुर जा रहे थे और जब उनसे नये स्टैंडों के संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि नये स्टैंड पर अच्छी व्यवस्थाएं हैं और थोड़ी कुछ कमी है तो स्टैंड नया है और उन्हें भी शीघ्र दूर कर दिया जाएगा और स्टैंड पर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं है जो पुराने स्टैंड पर आसपास के लोग आकर बैठ जाते थे. ऐसा ही कुछ “मकरोनिया निवासी मनोज तिवारी” जो अपने परिवार के साथ विदिशा जा रहे थे उन्होंने नये स्टैंडों के निर्माण पर खुशी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया.

“स्टैंड पर लगाए गए हैं सीसी कैमरे”

दोनों स्टैंडो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे 24 घंटे स्टैंड की व्यवस्थाओं और गतिविधियों पर तीसरी आंख से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से निगरानी रखी जाएगी और कोई व्यक्ति स्टैंड को गंदा करते पाए जाने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते पाए जाने या अन्य कोई असामाजिक गतिविधि करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

“सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंची बसें स्टैंड क्रमांक एक में”

सुबह से ही बड़ी संख्या में यात्री बसें पहुंच गई क्योंकि इस स्टैंड से छतरपुर- जबलपुर और नरसिंहपुर की ओर जाने वाली बसें रवाना होती हैं इसके अलावा स्टैंड क्रमांक 2 पर भी भोपाल ग्वालियर की ओर जाने वाली बसे पहुंची जिनमें यात्री सवार होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.

 “स्टैंड से घर तक पहुंचने के लिए कई साधन उपलब्ध”

स्टैंड पर यात्रियों को बस से उतरकर घर तक पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा भी व्यवस्थित खड़े हुए थे तो सिटी बस भी यात्रियों को लाने ले जाने का कार्य कर रही हैं ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो.