◽️क्षेत्र में विकास के नये द्वार खुलेंगे.

सागर लोकसभा से भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने आज कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे के साथ कुरवाई के ग्राम पठारी, मेनखेड़ी, पथरिया, अंबानगर खडाखेड़ी आदि ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर विजयश्री का आशीर्वाद लिया.

इस जनसंपर्क के दौरान नरेन्‍द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित और मतदाताओं द्वारा भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े की जगह-जगह तिलक पुष्‍पमाला एवं श्रीफल के साथ रामदरबार का चित्र भेंट कर आत्‍मीय स्‍वागत किया गया. इस अवसर पर भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े ने जनसंपर्क एवं पठारी में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की स्‍पष्‍ट जनहित और राष्ट्रहित की नीतियों से आज देश आत्‍मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. देश के प्रधानमंत्री मान. नरेन्‍द्र मोदी जी जो कहते हैं वह करके दिखलाते हैं. वास्‍तव में मोदी की गारंटी ही काम होने की गारंटी है. मैं आप सभी को मोदी की गारंटी के रूप में जन कल्‍याण के क्षेत्र में व्‍यापक स्‍तर पर चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी लोगों को दिलाने के लिए वचनबद्ध हूं. मोदी सरकार द्वारा बीना रिफाईनरी में 50000 करोड़ के पेट्रो केमिकल उद्योग की स्‍थापना होने पर युवाओं को रोजगार के साधन मिलेंगे और क्षेत्र के आर्थिक भौगोलिक दृष्टि से विकास के नये द्वार खुलेंगे. बीना में बीना रिफायनरी में केन्‍द्र की भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 5000 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल उधोग की स्‍थापना से यहां के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए मैं तत्‍परता के साथ कार्य कर युवा को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्य करूंगी. इस अवसर पर कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे ने मतदाताओं से कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार बने इसके लिये आप सभी भाजपा प्रत्‍याशी डॉ. लता वानखेड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान करें.

जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष गण एवं कार्यकर्ता और मतदाता बंधु साथ में रहे.