शहर की लाखा बंजारा झील में आने वाली वर्षा ऋतु में पर्याप्त पानी होगा. जिसमें शहरवासियों को लाखा बंजारा झील में पर्यटन करने के लिए क्रूज चलाया जायेगा. साथ ही झील में वाटर स्पोर्ट्स एवं खेल गतिविधियां भी शीघ्र प्रारंभ की जायेगी. वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों से सागर का नाम महानगरों की सूची में शामिल होगा.
स्पोटर्स गतिविधियों के दौरान लाइफ जैकेट सहित सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने लाखा बंजारा झील में क्रूज एवं वाटर स्पोटर्स एवं खेल गतिविधियां आयोजित करने के संबंध में आयोजित बैठक में दिए हैं. उन्होंने कहा कि क्रूज एवं स्पोटर्स गतिविधियां, परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए डस्टबिन का प्रयोग किया जाए.
साथ ही स्पोर्ट्स गतिविधियों के दौरान प्रशिक्षित गोताखोरों की उपस्थित रखी जावे.