◽️गफ्फार खान के यहां मिला फफूँद लगा अचार.

खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने कटरा वार्ड स्थित गफ्फार खान द्वारा संचालित गोदाम पर कार्रवाई की. गफ्फार खान द्वारा संचालित गोदाम में खुला अचार, खुली पिसी मिर्ची, धनिया पाउडर विक्रय के लिए संग्रहित पाया गया. मौके पर मिक्स अचार, लाल मिर्च अचार, नींबू अचार, खुली पिसी मिर्ची, खुला धनिया पाउडर की जांच हेतु नमूने लिए गए. जाँच के दौरान गंदे प्लास्टिक के डिब्बे में रखा फफूंद युक्त अचार भी पाया गया जिसे मौके पर ही विनष्ट कराया गया.

सामग्री हुई जब्त

440 किलोग्राम मिर्ची पाउडर, 20 किलोग्राम धनिया पाउडर, 225 किलोग्राम अचार को नियम अनुसार जप्त किया गया.

यहां भी हुई कार्यवाही

◾️तिली चौराहा स्थित राधेश्याम दूध डेरी से दूध मिल्क केक एवं पटेल डेरी से दूध के नमूने लिए गए.

◾️पुलिस दल के साथ कटरा वार्ड में राजेश केशरवानी के पुराने मकान मे अत्यंत अस्वस्थकर परिस्थितियों में संचालित गोदाम पर छापामार कार्यवाही की गई.


जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि विभाग द्वारा निरंतर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी रहेगी.