17 सितंबर को मनायें संकल्प दिवस

वैचारिक स्वच्छता अभियान की संस्थापिका डॉ. वंदना गुप्ता ने समस्त शिक्षकों से अपील की है कि वे अपने-अपने विद्यालयों में आगामी 17 सितम्बर को सातवां‘नो एब्यूस डे’ जनजागृति संकल्प दिवस के रूप में मनाएँ। वे विद्यार्थियों को यह संकल्प दिलाए कि वे जीवन में कभी भी मां, बहन, बेटी की गालियों का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। 

 डॉ वंदना गुप्ता विगत आठ वर्षो से निरंतर इस अभियान को द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ इंडिया के सदस्यों व अनेक संगठनों के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ा रही हैं । साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संगोष्ठी,एवं स्थान स्थान पर समूह में संकल्प दिलाना एवं गूगल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूगल सर्वे फार्म भरवाकर जनजागृति का कार्य कर रही हैं।

इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा शिक्षकों का सम्मान कर एक जनजागृति कार्यक्रम तिलकगंज में किया गया जिसमें वी क्लब सागर गोल्ड के सदस्यों के साथ वी क्लब सागर प्रगति,वी क्लब सागर गरिमा एवं वी क्लब सागर स्पेशल पदाधिकारियों ने भाग लिया। जहां मां बहन बेटी की गलियों के विरुद्ध जनसामान्य को जागरूक कर संकल्प दिलाया गया।

अभियान का उद्देश्य स्त्री गरिमा की रक्षा तथा समाज को गाली की कुरीति से मुक्त करना है साथ ही गाली को लेकर होने वाले अनावश्यक झगड़ों व मारपीट को रोकना है जिससे समाज में अपराध व गाली को लेकर आपसी रंजिश कम हो सके।

यह अभियान मानसिक स्वच्छता एवं समाज में शुद्ध विचारों को स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम है।

आइए हम सभी के द्वारा समाज में फैलाई गई की इस गंदगी को हम सब मिलकर दूर करने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का संकल्प लें और 17 सितम्बर “नो एब्यूज डे” गाली में बात नहीं,जनजागृति संकल्प दिवस के रूप में मनाएं।